Saturday, July 1, 2023

भक्त की इच्छा

एक बार महाभारत युद्द के बाद द्रोपदी ने भगवान् कृष्ण से पूछा कि जब दुर्योधन की सभा मे मेरा अपमान हुआ तब ही आपने उन्हे मारा क्यो नही l भगवान् हँस कर बोले "तुमने अपनी लाज की रक्षा की गुहार लगाई वो मैंने कर दी l उनको मारने की तुमने प्रार्थना ही नही की l" इसलिए प्रभु से जो प्रार्थना करो सोचकर करोl जैसे भगवान् से एक प्रार्थना होती है की मुझे हर काम करने के लिए नौकर दो या कि यह कहो की प्रभु मुझे इतना समर्थ रखो की मुझे किसी की जरूरत न पड़े l क्या मांगना है यह आप सोचिये l