Wednesday, October 9, 2024
Brahma, Vishnu, Mahesh
In Hindu religion three Gods are important. Are they different Gods or is one only. Let us understand like this. Suppose you are Mr.X at home and Mr.Chairman in office and Adinistrator to terminate or retire a person. So you are a single person performing different duties.
अग्नि परीक्षा
माता सीता की अग्निपरीक्षा का सच
जब भगवान विष्णु के राम स्वरूप् में सीता माता के अपहरण का समय आया तो भगवान ये जानते थे की सीता रूप में माता लक्ष्मी को कोई छुएगा भी तो वो भस्म हो जायेगा। मगर उनके अवतार के लिए और रावण की मृत्यु के लिए ये लीला आवश्यक थी इसलिये उन्होंने माता सीता से ये अनुरोध किया की जब आप लक्ष्मण रेखा पार करे तो अग्नि में प्रवेश कर जाये और अपनी छाया को सीता रूप में लक्ष्मण रेखा के पार जाने दे। उन्होंने ऐसा ही किया और उनकी छाया में ही उनके सतीत्व का इतना प्रभाव था कि रावण ने अशोक वाटिका में जब एक बार उन्हें छूने की कोशिश की तो उन्होंने एक तिनके को जमीन पर मारा था और उससे इतनी ज्वाला रुपी शक्ति निकली की रावण जैसा शक्तिशाली राजा भी डर गया था। रावण के वध के बाद माता सीता की अग्नि परीक्षा इसीलिए ली गयी थी कि वो अपने छाया प्रतिरूप में प्रवेश कर वापिस अपने असली रूप में आ सके।
जय सीता राम। सबको रामनवमी की हार्दिक शुभ कामनाये।
Subscribe to:
Posts (Atom)