आज मै आस्था चैनल पर भगवत गीता की कथा सुन रहा था, उसमे कथा वाचक ये सुना रहा था कि एक बार भगवान कृष्ण ने माता यशोदा से पूछा कि उन्हें दूध, दही से प्यार है के अपने लला (भगवान कृष्ण) से प्यार हैI तो माता यशोदा ने कहा कि मुझे तो अपने लला से प्यार है मै दूध दही का क्या करूंगी I तब भगवान ने अपनी लीला रची और तुरंत एक दासी ने आकर कहा कि माता चूल्हे पर दूध उबल रहा है I फटा फट माता ने भगवान कृष्ण को गोद से उतरकर जमीन पर बिठाया और दूध कि तरफ भागी I इस तरह भगवान हमे यह बताते है कि इंसान सब कहते तो ये ही है कि हमे भगवान से प्यार है और माया से नही, पर जैसे ही मौका आता है सब भगवान को छोडकर माया कि तरफ भागते है I कितनी सच्चाई और ज्ञान है गीता में ई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment